शाहजहांपुर: विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आगाज़, मंत्री खन्ना ने किया शुभारम्भ

खिलाड़ियों ने पहले दिन दिखाया ज़ोरदार दम, कई इवेंट्स के नतीजे घोषित

शाहजहांपुर (नगर संवाददाता)। युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक खेल स्पर्धा का आज भव्य शुभारम्भ हुआ। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रतियोगिता का आगाज़ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, डीडीओ, उप जिलाधिकारी सदर समेत सभी ज़िलास्तरीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री खन्ना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

 प्रमुख मुकाबलों के नतीजे घोषित

मैदान में खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त कौशल और दमख़म का प्रदर्शन किया। पहले दिन ही विभिन्न वर्गों के कई रोमांचक मुकाबलों के परिणाम घोषित कर दिए गए:

इवेंट वर्ग प्रथम स्थान (विजेता) द्वितीय स्थान (उपविजेता)
वॉलीबॉल सब जूनियर बालक इस्लामिया इंटर कॉलेज
वॉलीबॉल जूनियर बालक आवास विकास टीम शाहगंज टीम
1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक अनिल कुमार
1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक नरेश पाल राम अवतार
लंबी कूद सीनियर बालक विवेक कुमार सोहेल कादरी
200 मीटर दौड़ जूनियर बालक आयुष कुमार अरशद
जूडो (59 किग्रा) अरुणिमा सिन्हा
कुश्ती सब जूनियर बालक प्रशांत कुमार

“खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना है। सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन्हें सही मंच देना हमारी प्राथमिकता है।” — सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री

 कल होगी कबड्डी, फुटबॉल की टक्कर

 

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिताओं का अगला और अंतिम चरण 30 नवम्बर को आयोजित होगा। इस चरण में कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल और वेटलिफ्टिंग जैसी प्रमुख स्पर्धाएँ शामिल होंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्णायकों का विशेष योगदान रहा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *