लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी ने महाकुंभ की याद दिलाई: आदित्यनाथ

लखनऊ, 28 नवंबर :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि लखनऊ में जारी 19वां राष्ट्रीय जंबूरी उन्हें इस साल की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की याद दिलाता है।
डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के हीरक जयंती समारोह और 19वें राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने इस आयोजन को “युवा ऊर्जा का महाकुंभ” बताया और कहा कि इसमें सकारात्मक बदलाव लाने के इच्छुक युवा एकजुट हुए।


आदित्यनाथ ने कहा कि जंबूरी का विषय, “विकसित भारत, विकसित युवा”, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।


उन्होंने कहा कि युवाओं, “भारत के भविष्य” की जीवंत ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने वाला यह जंबूरी 61 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित प्रयागराज महाकुंभ की याद दिला दी, जिसमें दुनिया भर से 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, इस जंबूरी ने भारत और कई देशों के हजारों युवाओं को शांति, सद्भाव व वैश्विक बंधुत्व की भावना से एकजुट किया।


भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। आदित्यनाथ ने कहा कि अनुशासन जीवन का आधार है और केवल अनुशासित युवा ही अपने अटूट साहस से राष्ट्र को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान दे सकते हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *