परिवार में मचा कोहराम, दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
शाहजहाँपुर। जलालाबाद क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। मोहल्ला खेड़ा निवासी आशुतोष पाठक उर्फ दीपु पाठक (28 वर्ष) की सांड़ से टक्कर में गंभीर चोटें आने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसा उभरिया मंदिर के पास उस समय हुआ, जब आशुतोष मोहम्मदी से आवश्यक सामान और कागज़ात लेकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया और उसकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशुतोष सड़क पर दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वालों ने तुरंत उन्हें सीएचसी जलालाबाद पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
आशुतोष खेती-किसानी का काम करते थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे उनकी पत्नी शोभा पाठक (25 वर्ष) और दो मासूम बेटियाँ — अनुराधा (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) हैं, जो हादसे की खबर सुनकर बेसुध हो गईं।
परिजन पुष्प शुक्ला ने बताया कि आशुतोष का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार सम्पन्न किया हादसे की खबर से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुँचे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लगातार हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा। हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की ओर ध्यान खींचा है कि समय रहते उचित व्यवस्था न की गई तो ऐसी घटनाएँ आगे भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।
