शाहजहाँपुर। कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को शहर में संयुक्त ब्राह्मण समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में समाजजन कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्र हुए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संतोष वर्मा का पुतला दहन कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
समाज के लोगों का आरोप है कि आईएएस अधिकारी ने ब्राह्मण समाज की बहन–बेटियों के संबंध में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे समुदाय की भावनाएँ आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता और उसके पद पर बने रहने से समाज का सम्मान क्षीण होता है।
प्रदर्शन के पश्चात समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में आईएएस अधिकारी की तत्काल बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि—
“जो व्यक्ति समाज की बहन–बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करता है, वह विषैले सर्प के समान है। ऐसे व्यक्ति का स्थान केवल जेल में ही हो सकता है।”
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान वातावरण अत्यधिक उग्र रहा। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह मामला केवल किसी एक वर्ग की गरिमा का नहीं, बल्कि समाज के सम्मान का प्रश्न है। प्रदर्शन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इस बात का संकेत थी कि समुदाय इस प्रकरण को लेकर गंभीर रूप से क्षुब्ध है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
हरीशरण वाजपेई, डॉ. विजय पाठक, राजेश अवस्थी, एड. रवि मिश्रा, प्रतीक तिवारी, नीरज वाजपेई, प्रणव वशिष्ठ, उमाकांत पांडे, शिवकुमार मिश्रा, राजेश शुक्ला, गौरव त्रिपाठी, के.के. शुक्ला, अनिल मिश्रा (पत्रकार), अरविंद त्रिपाठी (पत्रकार), अशोक मिश्रा, राहुल मिश्रा, वेणुगोपाल, शोनू अवस्थी, अभिषेक तिवारी, डॉ. प्रदीप अवस्थी, पुनीत हिंदू, सरद अवस्थी, वेदप्रकाश पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, संजीव मिश्रा, प्रदीप अवस्थी, सुरिंदर अवस्थी, सुधाकर पांडेय, रमाकांत, आकाश मिश्रा, हर्षित मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा (पत्रकार), विवेक मिश्रा (पत्रकार), राहुल अवस्थी, मनोज मिश्रा (पत्रकार), शुभम श्रीवास्तव, अमित शहाना सहित अनेक लोग।
समाजजन ने स्पष्ट किया कि जब तक इस प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
