शाहजहांपुर: डीएम बोले-BLO को मिलेगा 10 हजार का इनाम। शतप्रतिशत SIR कार्य पूरा करने पर डीएम के साथ काफी पीने का मौका

शाहजहांपुर में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया को पूरा करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नई घोषणाएं की हैं। इस प्रक्रिया का पचास प्रतिशत कार्य शाहजहांपुर में पहले ही पूरा किया जा चुका है।

जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर तैयार लगभग 1,38,856 (ADS) संभावित वोटर्स की सूची साझा की गई।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस सूची का गहन सत्यापन कराएं, ताकि गलती से शामिल हुए नाम हटाए जा सकें और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
सभी दलों को 30 नवंबर तक सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉर्म न भरने वालों का नाम सूची में शामिल नहीं होगा

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो लोग आवश्यक फॉर्म भरकर जमा नहीं करेंगे, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, अद्यतन और विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों और नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है।

डीएम ने बताया कि 30 नवंबर की रात 10 बजे तक शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा करने वाले 20 बीएलओ को 1 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें दस हजार रुपये नकद या उतनी कीमत का मोबाइल फोन इनाम के तौर पर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी का मानना है कि इस तरह के प्रोत्साहन से कड़ी मेहनत करने वाले बीएलओ का हौसला बढ़ेगा। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र कर रहे हैं और उनका डिजिटलीकरण कर रहे हैं। बुधवार तक 19 बीएलओ ने अपना शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है और उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
इसके अतिरिक्त, डीएम कैंप कार्यालय पर ‘सेल्फी विद बीएलओ ऑन हाई-टी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम 28 नवंबर और 30 नवंबर को दोपहर तीन बजे होगा। इसमें शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले बीएलओ जिलाधिकारी के साथ चाय-कॉफी पिएंगे और तस्वीरें खिंचवाएंगे। डीएम ने कहा कि यह बीएलओ को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है, जो घर-घर जाकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *