शाहजहांपुर, 26 नवंबर — सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के आदेश पर 7 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक एक माह का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 71 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 1 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक, 18 मुख्य आरक्षी, 4 महिला मुख्य आरक्षी, 37 पुरुष आरक्षी और 8 महिला आरक्षी शामिल थे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात प्रबंधन, वाहन जांच और दुर्घटना निवारण तकनीकों में व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत आयोजित परीक्षा में मुख्य आरक्षी कोमल ने प्रथम स्थान, उपनिरीक्षक मुन्नालाल ने द्वितीय स्थान और महिला आरक्षी स्वीटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। समारोह में प्रशिक्षण के महत्व और जनपद की सड़क सुरक्षा पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख यातायात बिंदुओं पर जल्द ही तैनात किया जाएगा। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि शहर में यातायात प्रवाह और नियंत्रण भी और अधिक प्रभावी और सुरक्षित होगा।
यातायात विभाग ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कर्मियों के कौशल में सुधार करना है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना भी है। भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिस कर्मियों की दक्षता लगातार बढ़ती रहे।
