केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बूथ पर पहुंचकर एसआईआर के तहत भरा अपना प्रपत्र, जनता से की अपील—“आप भी भरिए”

शाहजहाँपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज अपने क्षेत्र के एक बूथ पर पहुँचकर एसआईआर (स्टैण्डर्ड इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) के तहत अपना प्रपत्र भरकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। उनके इस कदम ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को और गति दी।

प्रपत्र भरने के बाद राज्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे भी समय से अपना एसआईआर फॉर्म अवश्य भरें, ताकि वे सरकारी योजनाओं, सेवाओं और सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया शासन की पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जितिन प्रसाद ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित में प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा सभी लोगों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।

स्थानीय लोगों ने मंत्री के पहल को सराहा और कहा कि उनके द्वारा स्वयं फॉर्म भरने से जनता में जागरूकता का सकारात्मक संदेश जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *