संविधान दिवस पर संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रस्तावना वाचन और मौलिक कर्तव्यों की शपथ

शाहजहाँपुर। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वाधान में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके बाद सभी को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई, जिसमें राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की जिम्मेदारियों और संविधान के प्रति सम्मान को पुनः रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान ओमप्रकाश मिश्र, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान मात्र एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है, जो नागरिकों को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के सिद्धांतों का पालन करने, जागरूक नागरिक बनने और न्याय व समता की भावना को हमेशा जीवित रखने की प्रेरणा दी।

शिविर में विद्यार्थियों को विधिक अधिकारों, न्यायिक प्रक्रियाओं और उपलब्ध विधिक सहायता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना रहा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *