राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या मंगलवार को एक बार फिर ऐतिहासिक माहौल में डूब गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके आगमन से पहले शहर में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी। हवाईअड्डे से लेकर जन्मभूमि परिसर तक पुलिस, एसपीजी और पैरा-मिलिट्री बलों को तैनात किया गया। शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए और सुबह से ही भारी संख्या में लोग सड़क किनारे प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए जुटे रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या पहुंचते ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और मुख्य पुजारियों ने पारंपरिक विधि से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें मंदिर परिसर में ले जाया गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारियाँ पहले ही पूरी कर ली गई थीं। पीएम मोदी ने ध्वजारोहण की परंपरागत रस्म निभाई और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या का यह पल पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर न सिर्फ आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि भारत की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक संकल्प की शक्ति को दर्शाता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के प्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे अयोध्या को पारंपरिक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। शहर में दिवाली जैसा उत्सव नजर आया और मंदिर परिसर में भक्ति तथा उल्लास का अद्भुत माहौल बना रहा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *