विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शाहजहाँपुर। बिस्मिल सभागार में आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक में नामावली पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को कड़े निर्देश दिए कि प्रतिदिन कम से कम 10% वृद्धि के साथ गणना प्रपत्रों का संग्रह और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत कलेक्शन हर हाल में पूरा होना चाहिए और 30 नवंबर तक सभी प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए।

जहां कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहां बीएलओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। वहीं, जो बीएलओ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें 26 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक में कहा कि इस अभियान का लक्ष्य है—मतदाता सूची पूरी तरह सही, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाए रखना। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि जिन लोगों को फॉर्म प्राप्त हुए हैं, वे उन्हें शीघ्र भरकर जमा करें, ताकि किसी भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए।

इस समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी दिनचर्या तथा समय-सीमा के अनुसार कार्य को तेज करने के उपाय सुझाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और बीएलओ को सतर्क रहने और हर जिलेवासी तक अभियान की जानकारी पहुँचाने के लिए निर्देशित किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *