भाजपा कार्यालय में शिक्षक एमएलसी कार्य योजना बैठक आयोजित

शाहजहांपुर। भाजपा कार्यालय शाहजहांपुर में शनिवार को शिक्षक एमएलसी कार्य योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक एमएलसी एवं संयोजक कुंवर महाराज सिंह ने की। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और शिक्षकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान और उनके हितों की रक्षा संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बूथ स्तर तक समन्वय बढ़ाने तथा कार्ययोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने और शिक्षक समाज से सतत संवाद बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में शिक्षक एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जिला संयोजक (शिक्षक) विनय शर्मा तथा सभी बूथ संयोजक मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित सुझाव दिए और आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार की।

बैठक के अंत में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि मजबूत संगठन ही सुदृढ़ प्रतिनिधित्व की आधारशिला है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर शिक्षक हितों और शिक्षा व्यवस्था के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *