शाहजहाँपुर। मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे पहल फूड बैंक ने समाजहित में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। लंबे समय से पुवायां–खुटार नेशनल हाईवे पर जरूरतमंदों की सहायता करने वाले संगठन ने यह सेवा विशेष रूप से खुटार से बंडा क्षेत्र तक शुरू की है। किसी भी आपात स्थिति में गरीब और असहाय लोग फोन कर मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
इस सेवा का शुभारंभ रविवार को पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कई लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पहल फूड बैंक के इस कदम की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र वर्मा (जिला उपाध्यक्ष सपा), मिश्रीलाल पटेल, गोपाल अग्निहोत्री, रागिनी श्रीवास्तव एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ के बाद एमएलसी जयेश प्रसाद और डॉ. जितेंद्र वर्मा माधवपुर पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों ने फूल-मालाएँ पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आसपास के गाँवों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस नई सुविधा के प्रति उत्साह जताया।
पहल फूड बैंक के एमडी अभिषेक डेनियल द्वारा शुरू की गई यह मुफ्त एंबुलेंस सेवा गरीब, असहाय और अत्यंत जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन और त्वरित चिकित्सा सुविधाओं की कमी के बीच यह सेवा एक बड़ी राहत प्रदान करेगी।
पहल फूड बैंक लंबे समय से भोजन, सहायता और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में सक्रिय रहा है। “मानव सेवा ही सर्वोपरि” के सिद्धांत पर चलते हुए संगठन ने एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुँचाने में मदद करेंगे।
