विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान : 23, 24 और 25 नवंबर को जिले में चलेगा विशेष अभियान

शाहजहांपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिले में विधानसभाओं की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की गति और तेज कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर घर-घर जाकर मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँचाने का कार्य बीएलओ लगातार कर रहे हैं। साथ ही प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य भी सतत रूप से जारी है, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का विवरण समय से अपडेट हो सके।

आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार यह संपूर्ण प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूरी करनी है। इसी दिशा में प्रपत्र संग्रह और अपलोडिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान क्रमशः 23 नवंबर (रविवार), 24 नवंबर (सोमवार) और 25 नवंबर (मंगलवार) को जिलेभर में संचालित होगा।

इन तीनों दिनों में सभी बीएलओ अपने आवंटित बूथों पर मौजूद रहेंगे और मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें तत्काल बीएलओ ऐप पर अपलोड करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। अभियान के दौरान सुपरवाइजर्स बीएलओ के कार्यों का प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण करेंगे, जबकि अन्य विभागों से लगाए गए अतिरिक्त कर्मचारी तथा नामित नोडल अधिकारी भी अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियान की गंभीरता को देखते हुए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, जब तक कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी से पूर्व अनुमति न ले ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्णतः प्राथमिकता श्रेणी में आते हैं और इनमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्वाचन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने गणना प्रपत्र समय से भरकर जमा करें, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके। प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाया जा सकता है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *