पुवायां के 100 छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण, गन्ना शोध संस्थान और शहीद पार्क में हासिल की महत्वपूर्ण जानकारी

शाहजहांपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी पुवायां के नेतृत्व में विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के प्रमुख शैक्षिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई, जिनके माध्यम से उन्हें गन्ना शोध संस्थान, शहीद संग्रहालय और शहीद पार्क का स्थलीय भ्रमण कराया गया।

गन्ना शोध संस्थान में छात्रों को गन्ने की विभिन्न प्रजातियों, उनकी विशेषताओं और अनुसंधान पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने छात्रों को गन्ना अनुसंधान और कृषि विज्ञान की विशेष जानकारियाँ साझा कीं, जिससे छात्रों को विज्ञान एवं कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण समझ मिली।

इसके बाद छात्र शहीद संग्रहालय एवं शहीद पार्क पहुँचे, जहां उन्हें जनपद के वीर सपूतों, उनके बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में बताया गया। शहीद पार्क में छात्रोंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृतियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की, जिससे उनकी राष्ट्रीय भावना और इतिहास के प्रति समझ मजबूत हुई।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिव्या गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला, ए.आर.पी. रजनीश कुमार, शिक्षकगण पल्लवी, राकेश रोशन, सुखपाल, अवनि, अनूप वर्मबाल, रोली, छोटेलाल, वैभव, प्रिया सक्सेना, रमेश, विनोद सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान, इतिहास और राष्ट्रीय गौरव से जोड़ना बताया गया है। कार्यक्रम से बच्चों ने न केवल महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित किया बल्कि टीम वर्क और सामाजिक समझ विकसित करने का भी अनुभव प्राप्त किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *