उप्र: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने किया ताजमहल का दीदार

आगरा, 20 नवंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बृहस्पतिवार को आगरा पहुंचकर विश्वप्रसिद्ध धरोहर ताजमहल का दीदार किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने लगभग एक घंटा परिसर में बिताया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप जूनियर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ताजमहल पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से प्रसिद्ध डायना बेंच, पर तस्वीरें खिंचवाईं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि ट्रंप जूनियर ने ताजमहल के इतिहास, निर्माण और वास्तुकला में गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने अपने गाइड से मुगल स्थापत्य, संगमरमर की नक्काशी और स्मारक के संरक्षण संबंधी कई विस्तृत प्रश्न पूछे।

इस दौरान उनके साथ मौजूद गाइड नितिन सिंह वही गाइड थे, जिन्होंने वर्ष 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को ताजमहल का भ्रमण करवाया था।

ट्रंप जूनियर की यात्रा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। स्थानीय पुलिस के साथ अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों की तैनाती भी की गई। जैसे ही ट्रंप जूनियर परिसर में दाखिल हुए, सीआईएसएफ ने स्मारक के भीतर की सुरक्षा का नियंत्रण संभाल लिया, ताकि आवाजाही सुचारू रहे।

अधिकारियों ने बताया कि उनके आगमन से पहले ताजमहल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप जूनियर उदयपुर में होने वाली एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *