उत्तर प्रदेश पुलिस महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी एवं कमिश्नरेट गाजियाबाद में नियुक्त महिला आरक्षी अनु का भारतीय महिला कबड्डी टीम (सीनियर) के लिए चयन 2nd Women Kabaddi World Cup 2025 (15 से 25 नवम्बर 2025, ढाका, बांग्लादेश) हेतु किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी की “कुशल खिलाड़ी योजना” के अंतर्गत चयनित आरक्षी अनु ने अपने समर्पित अभ्यास, अनुशासित प्रशिक्षण एवं उत्कृष्ट खेल-कौशल के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
आज दिनांक 18.11.2025 को खेले गए भारत बनाम थाईलैंड (India vs Thailand) मुकाबले में भारतीय टीम ने 65–20 से शानदार जीत दर्ज की, जिसमें आरक्षी अनु का उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा। अपनी फुर्ती, तकनीक और प्रभावी प्रदर्शन से उन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण अंक दिलाए और जीत के लक्ष्य को सशक्त बनाया।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका प्रभावी प्रदर्शन न केवल उ0प्र0 पुलिस बल्कि समस्त प्रदेश की बेटियों एवं युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
“पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्ण द्वारा महिला आरक्षी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तरोत्तर उन्नति तथा भारत की विजय यात्रा हेतु मंगलकामनाएँ व्यक्त की गई।”
