रहीमपुर में युवती लापता, आरोपियों पर धमकाने के आरोप – परिजन दर–दर भटकने को मजबूर

शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम रहीमपुर में एक नाबालिग लड़की के लापता होने से परिवार भय और गहरी चिंता में है। पीड़िता की मां प्रीति पत्नी पोथीलाल के अनुसार उनकी बेटी 19 अक्टूबर 2025 को अचानक घर से लापता हो गई। उसी दिन परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

पीड़िता की मां ने अपने प्रार्थना–पत्र में गांव के ही आरिश, तस्लीम पठान और गुड्डू निवासी भटपुरा रसूलपुर पर बेटी को बहला–फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपित परिवार को लगातार धमकियाँ दे रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि उन्होंने पुलिस में शिकायत जारी रखी, तो पूरे परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। इन कथित धमकियों के कारण परिवार अत्यधिक दहशत में है।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक लिखित प्रार्थना–पत्र दिया, लेकिन इसके बावजूद न तो आरोपियों पर कार्रवाई हुई और न ही बेटी की बरामदगी हो पाई है। परिवार का आरोप है कि लगातार प्रयासों के बावजूद जांच की गति धीमी है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

परिवार ने थाना प्रभारी से तत्काल हस्तक्षेप और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नाबालिग बेटी को जल्द से जल्द खोजकर सुरक्षित घर लाया जाए तथा आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। परिवार के मुताबिक, जब तक पुलिस सक्रियता नहीं दिखाएगी, तब तक उनका भय और चिंता कम नहीं होगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *