दिल्ली में गंभीर प्रदूषण का प्रकोप, AQI 400-पार; GRAP-3 लागू, सख्तियां बढ़ाई गईं

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर पार कर लिया है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुँच गई है। यह इस सीजन का सबसे खराब स्तर माना जा रहा है। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP स्टेज-3 लागू कर दिया है, जिसके तहत कई सख्त प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

GRAP-3 के नियमों के तहत गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी गतिविधियाँ पूरी तरह रोक दी गई हैं। धूल फैलाने वाले भवन निर्माण कार्य, सड़क खुदाई, पत्थर-काटने के काम और बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लागू कर दिया गया है, जिससे सड़कों पर पुरानी गाड़ियों की संख्या और उत्सर्जन कम हो सके।

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर भी एहतियात बरतने को कहा है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) अपनाने का सुझाव दिया गया है, ताकि छोटी उम्र के बच्चों की सेहत को खतरा न पहुँचे। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रदूषण स्तर खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए बेहद जोखिम भरा है।

प्रदूषण बढ़ने की वजहें साफ हैं—ठंडी हवाओं की कमी, हवा की गति बहुत कम होना, और सटे इलाकों में खेतों की आग के कण दिल्ली की हवा में जम जाते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम है।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें, मास्क का इस्तेमाल करें और निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *