उद्धव ठाकरे फिर बने ‘बाल ठाकरे स्मारक न्यास’ के अध्यक्ष, महाराष्ट्र सरकार ने किया पुनर्गठन

महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक लोक न्यास का पुनर्गठन करते हुए शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक बार फिर इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, दादर के शिवाजी पार्क स्थित महापौर बंगले के परिसर में बन रहे इस स्मारक की देखरेख अब नई संरचना के तहत की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश में पूर्व मंत्री सुभाष देसाई को न्यास का सचिव बनाया गया है, जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे, विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विधायक पराग अलवानी और पूर्व विधायक शिशिर शिंदे भी न्यास के सदस्य होंगे।

न्यास में पांच पदेन सदस्यों को शामिल किया गया है, जबकि दो सदस्य सामान्य निकाय के चुनाव के माध्यम से चुने जाएंगे। आदेश के अनुसार, अध्यक्ष सहित सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा, जबकि पराग अलवानी और शिशिर शिंदे तीन वर्षों के लिए सदस्य बने रहेंगे।

बाल ठाकरे स्मारक लोक न्यास की स्थापना सबसे पहले 27 सितंबर 2016 को की गई थी, जिसकी अध्यक्षता शुरुआत में उद्धव ठाकरे ही कर रहे थे। शुरुआती तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई नियुक्तियों की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने नवंबर 2019 में पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आदित्य ठाकरे को न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

नवीनतम पुनर्गठन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अध्यक्ष आदित्य ठाकरे सहित पूर्व सदस्यों का पांच साल का कार्यकाल 11 मार्च 2025 को पूरा हो चुका था। नई नियुक्तियों के साथ स्मारक निर्माण कार्य की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *