मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMIA) पर त्योहारों के सीजन और यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं, जबकि प्रवेश और बोर्डिंग गेट पर जांच राउंड भी बढ़ा दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ सुरक्षा सतर्कता बढ़ाना आवश्यक कदम था।CISF ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र में एडवांस सर्विलांस सिस्टम सक्रिय कर दिया है, जिसमें हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे, नाइट विज़न डिवाइस और ड्रोन मॉनिटरिंग शामिल हैं। ड्रोन की मदद से पार्किंग ज़ोन, रनवे के बाहरी क्षेत्र और कार्गो ज़ोन में संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर रखी जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन निगरानी से उन क्षेत्रों की भी रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हो जाती है जहाँ सामान्य कैमरे सीमित होते हैं।त्योहारों के दौरान भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट के सभी एंट्री पॉइंट्स पर जांच की आवृत्ति बढ़ा दी गई है। यात्रियों को मेटल डिटेक्टर से दोहरी जांच से गुजरना पड़ सकता है, और बैगेज स्कैनिंग को भी सख्ती से लागू किया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि बढ़ी सुरक्षा से कुछ यात्रियों को अतिरिक्त समय लग सकता है, इसलिए लोगो को अपनी उड़ान से कम से कम 2.5 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।सुरक्षा एजेंसियों ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट स्टाफ के साथ समन्वय बढ़ाते हुए एक संयुक्त कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहाँ से हर गतिविधि की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, मुंबई पुलिस भी CISF के साथ मिलकर बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा गश्त बढ़ा रही है।त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में जहां यात्री संख्या बढ़ती है, वहीं सुरक्षा जोखिम भी समान रूप से बढ़ते हैं। ऐसे में, CISF द्वारा की गई यह सख्ती यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
