बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मैथिली ठाकुर बनीं सबसे कम उम्र की विधायक, नीतीश–लालू के शुरुआती सफर से तुलना तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ है। इस चुनाव में जनता ने एक बार फिर बदलाव और नई पीढ़ी पर भरोसा जताया है। लोक-गायिका से नेता बनीं मैथिली ठाकुर ने अपने पहले ही चुनाव में शानदार जीत हासिल की और राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक बनकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। कम उम्र में मिले इस अपार जनसमर्थन ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी है, बल्कि युवाओं की भागीदारी को भी नए स्तर पर स्थापित किया है।मैथिली ठाकुर की जीत के साथ ही राजनीतिक गलियारों में एक और चर्चा जोर पकड़ रही है—नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पहली बार किस उम्र में विधायक बने थे?दोनों नेता बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में गिने जाते हैं, और वर्षों तक राज्य की सत्ता इन्हीं दो ध्रुवों के इर्द-गिर्द घूमती रही है।नीतीश कुमार, जो आज बिहार की राजनीति के अनुभवी और प्रमुख नेता माने जाते हैं, 1985 में पहली बार विधायक बने थे। उस समय उनकी उम्र लगभग 34 वर्ष थी। वहीं, लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक सफर इससे भी पहले शुरू हो चुका था। वह 1980 में पहली बार विधायक बने, जब उनकी उम्र करीब 32 वर्ष थी।इन दोनों दिग्गज नेताओं के मुकाबले मैथिली ठाकुर ने सिर्फ 25 साल की उम्र में विधानसभा में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। यही वजह है कि अब राजनीतिक विश्लेषक चुनाव परिणामों के बाद यह मान रहे हैं कि बिहार की राजनीति अब एक नए युवा युग की ओर बढ़ रही है — जहाँ पुराने अनुभव और नई ऊर्जा का मिश्रण भविष्य की दिशा तय करेगा। मैथिली ठाकुर की यह जीत बिहार की राजनीति में नई पीढ़ी की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *