जैतीपुर पुलिस ने बाजरे की सात बोरी चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर। जैतीपुर थाना पुलिस ने खेत से बाजरे की सात बोरी चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई और मौके की जांच कर सुराग जुटाते हुए दोनों चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेन्द्र और नेम सिंह, निवासी करकौर गाँव, के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया बाजरा बरामद कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

थाना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसानों की फसल सुरक्षित रहे और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *