डीएम ने रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और पंप नहर कार्यों का किया औचक निरीक्षण गुणवत्ता, गति और बाधा हटाने पर दिए सख्त निर्देश

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को हनुमत धाम के पास खन्नौत नदी पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट परियोजना, बरेली मोड़ चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य तथा गर्ग नदी से निकली अजीजगंज पंप नहर पर हो रहे 1200 मीटर सीसी लाइनिंग निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

डीएम ने रिवर फ्रंट के पक्के पुल से नए घाट तक पक्की दीवार, पथ निर्माण और हनुमंत धाम परिसर के सौंदर्यीकरण को बारीकी से परखा। मौके पर टो-वाल का कार्य जारी मिला। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना 40 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और शेष कार्य दो-तीन माह में पूरा कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गति और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम ने बरेली मोड़ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की स्थिति भी जानी। उन्होंने कार्य में बाधा बन रहे विद्युत पोल, ई-बस स्टैंड और पेड़ों को तुरंत साइड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही फरशी कार्य को आकर्षक और कलरफुल बनाने के लिए भी कहा।

नगर आयुक्त को परियोजना को तेज गति और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा कराने के आदेश दिए गए। अजीजगंज पंप नहर पर 1200 मीटर सीसी लाइनिंग कार्य के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नहर की चौड़ाई हर जगह समान रखी जाए तथा निर्माण गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता प्रथम शारदा नहर खंड सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *