बुमराह की धारदार गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों की सतर्क शुरुआत

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा)। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया, जिसके बाद पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत करते हुए शुक्रवार को जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्ति तक एक विकेट पर 37 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समय से पहले समाप्त किया गया। भारत अभी दक्षिण अफ्रीका से 122 रन पीछे है और क्रीज पर लोकेश राहुल 13 रन तथा वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर मौजूद हैं।

अपना 51वां टेस्ट खेल रहे बुमराह ने एक बार फिर अपनी क्लासिक लाइन-लेंथ और तेज उछाल का प्रदर्शन किया और 16वीं बार पारी में पांच विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी को बिखेर दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तीन बल्लेबाज—एडेन मारक्रम (31), रियान रिकेलटन (23) और शानदार लय में दिख रहे टोनी डि जोर्जी (24)—को आउट कर मेहमान टीम को शुरुआती झटके दिए। चाय के बाद उन्होंने साइमन हार्मर (5) और केशव महाराज को पवेलियन भेजकर पांच विकेट पूरे किए।

बुमराह को कुलदीप यादव (36 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (47 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला, जबकि अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) ने एक सफलता हासिल की। भारतीय टीम ने 2012 में नागपुर टेस्ट के बाद पहली बार एकादश में चार स्पिनरों को उतारा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने केवल दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया। कैगिसो रबाडा की चोट के कारण बाहर होने पर तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को मौका मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। मारक्रम ने हालांकि खाता खोलने में 23 गेंदें लीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ आकर्षक स्ट्रोक खेले। उन्होंने अक्षर पटेल के खिलाफ लेट कट और मिड-विकेट के ऊपर छक्का लगाकर हाथ खोला। दूसरी ओर, रिकेलटन ने 22 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन की तेज पारी खेली। दोनों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी की, लेकिन बुमराह ने रिकेलटन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंदों के क्रम में उन्होंने मारक्रम को भी विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।

कुलदीप यादव ने कप्तान तेम्बा बावुमा (3) को शानदार स्पिन गेंद पर आउट कर वापसी की कोशिशों को रोका। इसके बाद डि जोर्जी और विहान मुल्डर ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन मुल्डर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू हो गए। बुमराह ने जल्द ही डि जोर्जी को आउट कर दिया। निम्नक्रम को सिराज ने तहस-नहस कर डाला, जिन्होंने एक ही ओवर में काइल वेरेने (16) और मार्को यानसन (0) को आउट किया। चाय से ठीक पहले अक्षर ने कॉर्बिन बॉश (3) को पगबाधा किया।

159 रन के आसान लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल (12) मार्को यानसन की ऑफ स्टंप के पास की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे। राहुल ने सीमित अवसरों में चौका लगाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआत में खुलकर खेलने नहीं दिया। स्पिनर महाराज ने भी कुछ मौकों पर राहुल और वाशिंगटन को परेशान किया, हालांकि दोनों ने विकेट बचाए रखा।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *