जंगलराज को जनता का मुंहतोड़ जवाब: अनुपम मिश्रा

पटना, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा कि राज्य की जनता ने इस बार भी “सुशासन और विकास” को तरजीह दी है। मिश्रा ने दावा किया कि चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मतदाता अब “माफियावाद, जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति” को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।

अपनी प्रतिक्रिया में मिश्रा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जनता द्वारा दिया गया समर्थन “सुशासन को मिला वोटों का गुलाब” बताया। उन्होंने कहा कि राजग गठबंधन की नीतियाँ जनकल्याण, विकास और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर केंद्रित रही हैं, और जनता ने इसी दिशा में विश्वास व्यक्त किया है।

मिश्रा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि “वोट चोरी जैसे झूठे नारे बुलंद करने वाली और नकारात्मक राजनीति करने वाली” पार्टियों को जनता ने सख़्त संदेश दिया है। उनके मुताबिक, चुनाव परिणाम इस बात का संकेत हैं कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाने वाली ताकतों को मतदाताओं ने “करारा जवाब” दिया है।

रालोद नेता ने कहा कि यह जनादेश उन राजनीतिक प्रवृत्तियों के विरुद्ध है, जो विकास के बजाय “सामाजिक विभाजन और भय” का वातावरण पैदा करती हैं। मिश्रा ने राजग नेतृत्व को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नया कार्यकाल राज्य के विकास को और गति देगा।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *