बिहार चुनाव 2025: मतगणना से पहले सुरक्षा घेरा कड़ा, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बढ़ी राजनीतिक गतिविधि

पटना। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 243 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद सभी जिलों में बने स्ट्रॉन्ग रूमों के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि मतगणना प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह का व्यवधान न हो।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि होगी। इसके लिए सभी केंद्रों में CCTV मॉनिटरिंग, तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। आयोग ने कहा है कि 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के दौरान हर राउंड के आंकड़े सार्वजनिक पोर्टल पर तुरंत अपडेट किए जाएंगे।

चुनाव के बाद राजनीतिक दलों की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। एनडीए के दफ्तरों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि विभिन्न एग्जिट पोल्स ने उन्हें बढ़त दी है। भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता दावा कर रहे हैं कि जनता ने उनके “स्थिरता और विकास” के वादे पर भरोसा जताया है। वहीं विपक्षी महागठबंधन ने एग्जिट पोल्स को “एकतरफा” बताते हुए कहा है कि वास्तविक नतीजे पूरी तरह अलग होंगे और जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है।

स्ट्रॉन्ग रूमों के बाहर न केवल राजनीतिक कार्यकर्ता जुटे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में आम लोग भी उत्सुकता से माहौल देख रहे हैं। कई जिलों में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की है।

राजनीति विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार का चुनाव नतीजा बिहार की भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा। चाहे एनडीए सत्ता बचाए या महागठबंधन वापसी करे, परिणाम से राज्य की आने वाली नीतियों और विकास योजनाओं पर बड़ा असर पड़ना तय है।


 

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *