मुंबई, 13 नवंबर — महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे यातायात और जनजीवन दोनों प्रभावित हुए हैं। मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने लोगों से अपील की है कि ज़रूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें।
बांद्रा, सायन, दादर, अंधेरी और कुर्ला जैसे निचले इलाकों में पानी भरने से सड़कें तालाब में बदल गई हैं। लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ मार्गों पर बस सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब दर्जनभर उड़ानों में देरी हुई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है। अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह सिस्टम और तेज़ हो सकता है।
बारिश के चलते कई स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीमें संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं। बीएमसी ने कहा है कि सभी पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और जलभराव कम करने के प्रयास जारी हैं।
शहर में आम लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर साल की तरह बारिश में मुंबई ठप न हो।
