दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र सरकार सख्त, मंत्रिमंडल ने की निंदा — दोषियों को जल्द सजा दिलाने का संकल्प

 

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुई आतंकी घटना के बाद आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक विशेष बैठक बुलाई। बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पढ़ा।

प्रस्ताव में कहा गया, “देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है। यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी सीधा प्रहार है।”

मंत्रिमंडल ने इस हमले में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही, मंत्रिमंडल ने सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि इस हमले की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए।

प्रस्ताव में कहा गया कि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की जल्द पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्य देश की सुरक्षा और शांति को कमजोर नहीं कर सकते।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करेगा, और ऐसी ताकतों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। देश की जनता और सरकार मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ी है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *