शाहजहांपुर: सेंट्रल बार एसोसिएशन में सोलर पैनल और पुस्तकालय का लोकार्पण

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने सेंट्रल बार एसोसिएशन में विधायक निधि से निर्मित पुस्तकालय और 10 किलोवाट सोलर पैनल का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री राठौर ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार में सरकार हमेशा सहयोग करेगी और बार एसोसिएशन को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ दीक्षित, महासचिव अवधेश तोमर, सहकारी बैंक अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर, डी.सी. मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष ममदूद हसन खान, आलोक द्विवेदी, फरीद, वीरेन्द्र यादव और अरविंद शुक्ला सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

सोलर पैनल की स्थापना से बार एसोसिएशन की ऊर्जा आवश्यकता पूरी होगी और पुस्तकालय अधिवक्ताओं व छात्रों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा। मंत्री राठौर ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि संस्थाओं को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, ताकि पेशेवर कार्यों में आसानी और दक्षता बढ़े।

इस पहल को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सराहा और मंत्री राठौर को सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *