हैदराबाद, 9 नवंबर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने रविवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को इतना मजबूत जनादेश दिया है कि पार्टी 2034 तक सत्ता में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस का शासन दीर्घकालिक और स्थिर रहेगा, क्योंकि लोग विकास और पारदर्शिता की राजनीति को पसंद कर रहे हैं।
रेड्डी ने यह बात हैदराबाद में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहार किए। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीआरएस ने अपने दस साल के शासन के दौरान लगभग दो लाख करोड़ रुपये के औसत वार्षिक राजस्व के बावजूद हैदराबाद में कुछ फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी परियोजनाएं तक पूरी नहीं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “1994 से 2004 तक तेलुगु देशम पार्टी सत्ता में रही, फिर 2004 से 2014 तक एकीकृत आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा। 2014 से बीआरएस ने तेलंगाना पर शासन किया। अब 2024 से 2034 तक कांग्रेस शासन करेगी — यह जनता का स्पष्ट और मजबूत जनादेश है।”
रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार का केंद्र से लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी पर आरोप लगाया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर तेलंगाना में निवेश करने वाले उद्योगों को गुजरात की ओर मोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य में निवेश के अवसर बहुत हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें राजनीतिक कारणों से अन्य राज्यों की ओर मोड़ रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक बीआरएस शासनकाल की किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया, बल्कि कुछ का विस्तार किया है ताकि जनता को निरंतर लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनकल्याण, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर प्राथमिकता से काम कर रही है।
रेड्डी ने जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि कांग्रेस वहां जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी और बीआरएस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।”
बीआरएस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस ने पिछले लोकसभा चुनावों में परोक्ष रूप से भाजपा का समर्थन किया। रेवंत रेड्डी ने कहा, “केसीआर की बेटी खुद कहती हैं कि बीआरएस का भाजपा में विलय शुरू हो चुका है। बीआरएस का केवल अतीत है, भविष्य नहीं। उसका 25 साल का जीवनकाल समाप्त हो चुका है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी तंज कसा कि केसीआर ने अब तक जुबली हिल्स के मतदाताओं से अपनी पार्टी के समर्थन की अपील तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह बीआरएस की कमजोर स्थिति और नेतृत्व के भीतर असमंजस को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में रेवंत रेड्डी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस आने वाले वर्षों में तेलंगाना को विकास, समानता और सुशासन का मॉडल राज्य बनाएगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।
