अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन ने छेड़छाड़ की गई तस्वीरें प्रसारित करने के आरोप में युवती के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई

कोच्चि, 9 नवंबर : प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में झूठी और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें साझा किए जाने के मामले में तमिलनाडु की 20 वर्षीय एक युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। अभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

परमेश्वरन ने बताया कि हाल ही में उन्हें एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल नजर आई, जिसके जरिये उनके और उनके परिवार के बारे में बेहद अनुचित और निराधार आरोप लगाए जा रहे थे। यही नहीं, उस अकाउंट से उनके दोस्तों और सह-कलाकारों को भी टैग किया जा रहा था। अभिनेत्री के अनुसार, इन पोस्टों में छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और बेबुनियाद आरोप शामिल थे। उन्होंने कहा, “ऑनलाइन इस तरह के लक्षित उत्पीड़न को देखना बेहद दुखद था।”

उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि उस व्यक्ति ने उनके खिलाफ इसी तरह की झूठी बातें फैलाने के लिए कई फर्जी अकाउंट बनाए थे। इस पर अभिनेत्री ने तुरंत केरल साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परमेश्वरन ने कहा कि साइबर पुलिस की प्रतिक्रिया त्वरित और पेशेवर थी, जिसके चलते आरोपी की पहचान कर ली गई। जांच में आरोपी तमिलनाडु की 20 वर्षीय युवती निकली।

हालांकि अभिनेत्री ने आरोपी की पहचान उजागर न करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “उसकी कम उम्र को देखते हुए, मैं उसके भविष्य या मानसिक शांति से समझौता नहीं करना चाहती।” अनुपमा ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन या सोशल मीडिया तक पहुंच होना किसी को यह अधिकार नहीं देता कि वह दूसरों को परेशान, बदनाम या नफरत फैलाने का साधन बनाए।

अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि उनके वकीलों की टीम ने इस प्रकरण में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, और आरोपी को अपने कृत्यों के परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक हस्ती होने का अर्थ यह नहीं कि किसी व्यक्ति के मूल अधिकार खत्म हो जाएं। साइबर बुलिंग एक दंडनीय अपराध है और इसमें जवाबदेही वास्तविक है।”

अनुपमा परमेश्वरन ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे ऑनलाइन जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें और किसी भी प्रकार के साइबर उत्पीड़न का हिस्सा न बनें।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *