नई दिल्ली, 5 नवंबर – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा और निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न केवल ‘वोट चोरी’ हुई, बल्कि पूरी ‘सरकार की चोरी’ कर ली गई।
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा में नतीजों के बाद से यह चर्चा थी कि प्रदेश के लोगों की आवाज दबाई गई है। अब तो स्पष्ट है कि किस तरह से सरकार की चोरी की गई है।’’ उन्होंने दावा किया कि मतदान के बाद और अगले दिन कुल पड़े वोटों के आंकड़ों में करीब छह प्रतिशत का अंतर था। ‘‘आखिर रातों-रात इतने वोट कैसे बढ़ गए?’’ उन्होंने सवाल उठाया। उनके अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 15 हजार वोट बढ़ गए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जो मतपत्रों की गिनती में जीतता था, वही चुनाव जीतता था, लेकिन पिछली बार यह उल्टा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं हैं और हरियाणा में सिर्फ ‘वोट चोरी’ ही नहीं हुई, बल्कि ‘सरकार की चोरी’ भी हुई।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्राजील की लड़की की तस्वीर के आधार पर फर्जी वोट बनाए गए, ऐसे में भाजपा को ‘ब्राजील जनता पार्टी’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पूरे हरियाणा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चोरी किया गया। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि न केवल हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैध रूप से पद पर नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी वैध रूप से सरकार में नहीं हैं।
निर्वाचन आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया। अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है क्योंकि प्रदेश में उनके पार्टी के बूथ एजेंट ने मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की।
