जयपुर। राजस्थान एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने शुक्रवार तड़के जोधपुर, बाड़मेर और करौली समेत कई जिलों में छापेमारी कर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एटीएस टीम ने मोबाइल फोन, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल जयपुर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापामारी हाल ही में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। एटीएस की टीमें बीते कुछ दिनों से संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रख रही थीं। जांच में जब कुछ ठोस सुराग मिले, तो तड़के ही संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तारी की गई।
आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाड़मेर निवासी उस्मा उमर (25), जोधपुर के मसूद और मोहम्मद अयूब, करौली के मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर के बसीर शामिल हैं। इन सभी को जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में विदेशी नेटवर्क से संपर्क और आतंकी फंडिंग के संकेत मिले हैं।
एटीएस अब इन संदिग्धों के संपर्क सूत्रों, वित्तीय लेन-देन और डिजिटल साक्ष्यों की गहराई से जांच कर रही है। संभावित सहयोगियों की तलाश में राज्यभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
विकास कुमार ने कहा कि “पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान में किसी भी आतंकी गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।”
राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
