बिजनौर में दंपती से मारपीट और रिटायर्ड संयुक्त निदेशक के घर लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच


युवराज गौतम, संवाददाता, लखनऊ:

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक ओर माती गांव में अवैध कब्जे का विरोध करने पर दंपती से मारपीट की गई, वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद जागीर स्थित रॉयल सिटी के लक्ष्मी इन्कलेव में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक के घर लाखों की चोरी हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला माती गांव का है, जहां नेहा पाल नामक महिला ने छह लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 28 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के कुलदीप यादव, गुरु बक्श यादव उर्फ हरिप्रसाद यादव, संदीप यादव, राजू यादव, संजय यादव और उनके परिजनों ने उनकी खसरा संख्या 1470 वाली जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया।

जब नेहा अपने पति मनीष पाल के साथ मौके पर पहुंचीं और विरोध किया, तो आरोपियों ने दोनों पर हमला कर दिया। मनीष पर पहले फावड़े से वार किया गया और फिर ईंटों व लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। बीच-बचाव करने आई नेहा को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और लात-घूसों से पीटा गया।

पीड़िता का कहना है कि उनके पास जमीन के वैध कागजात और लेखपाल की रिपोर्ट मौजूद है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण की जानकारी पहले भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल, बिजनौर थाना पुलिस ने नामजद छह आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना औरंगाबाद जागीर स्थित रॉयल सिटी के लक्ष्मी इन्कलेव की है। यहां सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह के घर में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मूल रूप से देवरिया जिले के सरयां निवासी संजय कुमार सिंह 25 अक्टूबर को छठ पर्व मनाने अपने पैतृक गांव गए थे। 30 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े तीन बजे जब वे परिवार सहित लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

पीड़ित के मुताबिक, चोरों ने अलमारी से करीब दो लाख रुपये नकद और 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी गए गहनों में दो हार, दो कान के सेट, तीन चेन, गणेश और ओम लॉकेट, कई अंगूठियां, कंगन, चूड़ियां और चांदी की पायलें शामिल हैं।

सूचना मिलते ही औरंगाबाद चौकी प्रभारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने संजय कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी बिजनौर ने बताया कि दोनों मामलों की जांच चल रही है। जहां एक ओर मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं चोरी प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *