पटना, 28 अक्तूबर। बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक आते ही गंगा घाटों पर रौनक बढ़ गई है। चार दिवसीय इस पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी पटना सहित मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और आरा में जिला प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष व्यवस्था की है।
नगर निगम की टीमें घाटों की सफाई, कीचड़ हटाने और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी हैं। वहीं बिजली विभाग को घाटों और मार्गों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा और अन्य नदियों के जलस्तर पर लगातार नज़र रखी जा रही है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
प्रशासन ने घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद हैं ताकि जलस्तर बढ़ने या हादसे की स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके।
छठव्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम, चिकित्सा शिविर और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। डीएम पटना ने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और असुरक्षित घाटों पर जाने से बचें।
राज्य के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छठ पूजा के दौरान किसी भी जिले में बिजली, पानी या यातायात से संबंधित समस्या न हो। पूरा बिहार इस महापर्व के स्वागत में श्रद्धा और उत्साह से सराबोर है।
