अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण, 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या, 27 अक्टूबर । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को घोषणा की कि श्री राम मंदिर के निर्माण से संबंधित सभी प्रमुख कार्य पूरे हो गए हैं। ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए कहा, “सभी श्रीरामभक्तों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण संबंधी सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।”

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। अब प्रधानमंत्री 25 नवंबर को अयोध्या दौरे पर आएंगे, जहां वे मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे और परिसर के अन्य मंदिरों में भी ध्वज फहराएंगे। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

ट्रस्ट के अनुसार, मुख्य मंदिर के साथ परकोटे में बने छह मंदिर—भगवान शिव, गणेश, हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा तथा शेषावतार मंदिर—का निर्माण पूर्ण हो गया है। साथ ही सप्त मण्डपों और संत तुलसीदास मंदिर का कार्य भी समाप्त हो चुका है। जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण को देश की आस्था और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले राम मंदिर एक सपना था, आज वह साकार हो चुका है और अयोध्या ने अपना प्राचीन वैभव पुनः प्राप्त किया है।”

फिलहाल, केवल चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह और सभागार जैसे कुछ प्रशासनिक कार्य शेष हैं। साथ ही 10 एकड़ क्षेत्र में पंचवटी, हरियाली और लैंडस्केपिंग का कार्य तेजी से जारी है। अयोध्या प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापक तैयारी में जुटा है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *