लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित मॉल एवेन्यू पर बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास के बाहर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए मायावती से उनके आंदोलन के समर्थन में आने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे चाहते हैं कि दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए मायावती खुलकर उनका साथ दें।

प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आवास के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बावजूद अभ्यर्थी पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े रहे और लंबे समय तक नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने बाद में उन्हें समझाकर शांत कराया।

गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उनका आरोप है कि सरकार सर्वोच्च न्यायालय में उनका पक्ष मजबूती से नहीं रख रही है।
प्रदर्शन का नेतृत्व धनंजय गुप्ता ने किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे सामूहिक आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
