बांकेबिहारी मंदिर का खाली खजाना बना रहस्य, 29 अक्तूबर की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

मथुरा – वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांकेबिहारी मंदिर का खजाना खुलने के बाद एक नया रहस्य सामने आया है। जिस खजाने को लेकर श्रद्धालुओं और सेवायतों में वर्षों से उत्सुकता थी, वह लगभग खाली निकला। इस अप्रत्याशित परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया है और अब मामला हाईपावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी की आगामी बैठक में गरमा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, 29 अक्तूबर को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में खजाने की स्थिति की उच्च स्तरीय जांच कराने पर निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही बीते 54 वर्षों में मंदिर को प्राप्त हुए आभूषण, शृंगार और अन्य भेंटों की सूची तैयार करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि खजाना खुलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके खाली मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर की बैठक में इस विषय को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

इस बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास मंच के नेता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद के संस्थापक इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने भी हाईपावर्ड कमेटी से उच्च स्तरीय जांच का आग्रह किया है।

कई समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने भी इस पूरे प्रकरण की सघन पड़ताल की मांग की है। अब सबकी निगाहें 29 अक्तूबर को होने वाली हाईपावर्ड कमेटी की बैठक पर टिकी हैं, जहां संभव है कि बांकेबिहारी मंदिर के खाली खजाने का रहस्य सुलझाने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जाए।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *