दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर कर दिए गए। यह मुठभेड़ रात करीब 2:20 बजे हुई, जब पुलिस को आरोपियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। इनमें से रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर इलाके का निवासी था। पुलिस के अनुसार, इन चारों पर हत्या, रंगदारी, अपहरण और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे।
संयुक्त पुलिस टीम ने जब आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी चारों अपराधी मौके पर ही मारे गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर घटना स्थल की तस्वीरें और मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस सफल अभियान को दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और तेज एक्शन का नतीजा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
