राजद, कांग्रेस के एजेंडे में गरीबों का कल्याण नहीं, केवल परिवार कल्याण है: योगी आदित्यनाथ

पटना, 16 अक्टूबर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के एजेंडे में गरीब कल्याण का कोई स्थान नहीं है, उनका एकमात्र लक्ष्य अपने परिवार का कल्याण करना है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने भ्रष्टाचार पर नियंत्रण स्थापित किया है और विकास को नयी दिशा दी है। दानापुर में आयोजित एक नामांकन सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया और कहा, “राजद और कांग्रेस के एजेंडे में कभी गरीबों का कल्याण नहीं रहा। इन दलों के लिए एजेंडा केवल अपने परिवार का हित साधना है। राजग सरकार ने न केवल गरीबों को अधिकार दिया, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाई है।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में आप लोगों ने देखा होगा कि जो माफिया समाज के दुश्मन बन गए थे, उन्हें जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया गया। जो अपराधी अपहरण उद्योग चलाते थे, वे राजद के ही साथी थे। आज ऐसे अपराधियों की दुर्गति हो रही है।” योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने कहा, “आज गरीबों को मुफ्त आवास मिल रहा है, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो रहा है। यह काम कांग्रेस के शासन में भी हो सकता था, लेकिन उन्होंने कभी गरीबों के बारे में नहीं सोचा।’’

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य तारापुर और बिहार को विकास, विश्वास और सुशासन की राह पर आगे ले जाना है।”
इसी क्रम में बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता, दानापुर से रामकृपाल यादव, विक्रम से सिद्धार्थ सौरव और मुंगेर से कुमार प्रणय ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा तेघड़ा, बछवाड़ा, पातेपुर, लालगंज, हाजीपुर और अमनौर समेत कई विधानसभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

नामांकन सभाओं में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तारापुर और बांकीपुर में, जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुम्हरार और विक्रम में सभाओं को संबोधित किया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने छातापुर और सिकटी में तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हाजीपुर, लालगंज और पातेपुर में जनसभाएं कीं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खजौली और झंझारपुर में प्रचार किया, जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कुढ़नी और अमनौर में राजग प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

इन सभी नेताओं ने अपने संबोधन में बिहार में “डबल इंजन की सरकार” की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और सुशासन के लिए राजग की सरकार का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है।
नामांकन सभाओं में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, मंगल पांडेय, हरि सहनी, जनक चमार और संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *