भाजपा ने राहुल गांधी पर किया तीखा प्रहार, कहा– अगर मोदी ट्रंप से डरते तो अमेरिकी राष्ट्रपति सार्वजनिक मंचों से उनकी तारीफ न करते

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पलटवार किया और कहा कि अगर मोदी वास्तव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते, तो ट्रंप बार-बार सार्वजनिक मंचों से यह न कहते कि “मोदी एक महान व्यक्ति हैं।”

कांग्रेस ने अमेरिका और रूस से जुड़ी ऊर्जा नीति पर टिप्पणी करते हुए मोदी पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी दबाव में निर्णय लिया है। राहुल गांधी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रमुख निर्णय “अमेरिका को आउटसोर्स” कर दिए हैं और वह ट्रंप से डरे हुए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस दावे का हवाला दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा।

इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राहुल गांधी, आपके परिवार और कांग्रेस पार्टी के इतिहास को देखते हुए, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि आप ‘भारत प्रथम’ के असली अर्थ को नहीं समझ पा रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते, तो ट्रंप बार-बार मंचों से यह नहीं कहते कि मोदी महान हैं।”

मालवीय ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह और उनका परिवार यह मानते रहे हैं कि हर प्रधानमंत्री को विदेशी ताकतों को खुश करने के लिए भारत के हितों से समझौता करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, “यह मोदी का भारत है, न कि राजीव गांधी का। यहां राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं किया जाता।”

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कभी भारत के हितों के साथ समझौता नहीं किया और न ही भविष्य में करेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे को पहले ही नकार दिया है और यह स्पष्ट किया है कि भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर चलता है।

पूनावाला ने यह भी जोड़ा कि भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% आयात शुल्क इस बात का प्रमाण हैं कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो या रूसी तेल की खरीद, किसी मुद्दे पर दबाव में आकर निर्णय नहीं लिया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *