23 साल के खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक: गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन को लेकर उठे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूर्व कप्तान और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत की आलोचना को “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि किसी 23 वर्षीय खिलाड़ी को यूट्यूब व्यूज के लिए निशाना बनाना अनुचित है।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि हर्षित राणा को राष्ट्रीय टीम में गंभीर की सिफारिश पर जगह मिली है और वह केवल “जी-हुजूरी” के चलते टीम में शामिल हुए हैं। इसके जवाब में गंभीर ने कहा, “अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बेहिचक बनाइए। लेकिन एक युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना उसकी मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है।”

गंभीर ने यह भी जोड़ा कि राणा ने अपनी काबिलियत के दम पर टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, “उनके पिता चयनकर्ता नहीं हैं। चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है और चयनकर्ता ही इस पर निर्णय लेते हैं।”

हालांकि गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को अप्रत्यक्ष रूप से श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध पर कटाक्ष के रूप में भी देखा जा रहा है, जिन्हें एक समय श्रीकांत की अध्यक्षता वाली चयन समिति के दौरान भारत ए टीम में चुना गया था।

गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों की आलोचना उनके प्रदर्शन के आधार पर होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों के आधार पर। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया से अपील करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट को नैतिक जिम्मेदारी के साथ देखिए। खिलाड़ियों को नहीं, मुझे निशाना बनाइए।”

हर्षित राणा ने अब तक तीनों प्रारूपों में 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 19 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *