मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद शहज़ाद उर्फ निक्की को पुलिस ने सोमवार तड़के मेरठ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी करीब नौ महीने से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से उसकी लोकेशन मिली थी, जिसके बाद टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने करीब नौ महीने पहले एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसके ऊपर कई थानों में गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर भी हल्के रूप से घायल हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है और कहा कि बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
