दिवाली से पहले लखनऊ में डेढ़ लाख सिक्कों से बनी भगवान राम की 18 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण

लखनऊ, 7 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिवाली से पहले राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित फन मॉल में भगवान राम की भव्य मूर्ति का उद्घाटन किया। इस अनूठी मूर्ति की विशेषता यह है कि इसे 1.5 लाख भारतीय सिक्कों से निर्मित किया गया है। मूर्ति की ऊंचाई लगभग 18 फीट है और यह भव्यता एवं आस्था का अद्भुत प्रतीक बन गई है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने मूर्ति निर्माण में लगे कलाकारों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास दिव्य नगरी अयोध्या और भगवान श्रीराम के प्रति जनभावनाओं को अभिव्यक्त करने का एक रचनात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने कहा, “भगवान राम भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं और इस मूर्ति के माध्यम से समाज को उनके आदर्शों की याद दिलाई जा रही है।”

मूर्ति को तैयार करने में महीनों का समय लगा और इसे विशेष रूप से दीवाली और श्रीराम मंदिर उद्घाटन की भावभूमि में श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने की दृष्टि से स्थापित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, विभिन्न मूल्यों के भारतीय सिक्कों को जोड़कर यह मूर्ति तैयार की गई है, जिसमें पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिक तकनीक का संयोजन देखने को मिलता है।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, राम भक्त, कलाकार और सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में भजन-संध्या और दीप प्रज्वलन का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

मूर्ति दिवाली तक फन मॉल में आम जनता के दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी, जिससे न सिर्फ धार्मिक उत्सव का माहौल सजेगा, बल्कि लोग भारतीय कला और संस्कृति की इस सुंदर अभिव्यक्ति को नजदीक से देख सकेंगे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *