कुंडा: विजयदशमी पर राजा भैया का शस्त्र पूजन, परंपरा के साथ सियासत का संदेश

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने विजयदशमी के अवसर पर अपने समर्थकों के बीच परंपरागत शस्त्र पूजन किया। हर साल की तरह इस बार भी उनके आवास पर तलवारों से लेकर आधुनिक हथियारों तक की पूजा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे और माहौल शक्ति प्रदर्शन जैसा दिखाई दिया।

 

हालांकि, इस बार का आयोजन चर्चा में इसलिए ज्यादा रहा क्योंकि कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राजा भैया के पास ऐसे विध्वंसक हथियार हैं जो आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

इन आरोपों के बीच हुआ शस्त्र पूजन अब केवल धार्मिक परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे सीधा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। राजा भैया के समर्थक इसे आस्था और परंपरा से जोड़ते हैं, वहीं विरोधी इसे पावर शो और ताक़त का प्रदर्शन करार दे रहे हैं।

कुंडा की ज़मीन पर दशहरे के दिन आस्था और सियासत के रंग एक साथ घुलते दिखे। अब देखना होगा कि इस आयोजन के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति किस करवट बैठती है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *