प्रयागराज। श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा माघ मेला परिसर, प्रयागराज में आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधानसभा माता प्रसाद पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शिविर संचालन संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी इलाहाबाद शहर उत्तरी संदीप यादव ने बताया कि इससे पूर्व कुंभ मेला के दौरान श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापित की गई थी, किंतु माघ मेले में प्रशासन द्वारा मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके साथ ही उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।
उद्घाटन अवसर पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने श्रद्धेय नेताजी के जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए और संदीप यादव के विरुद्ध की गई प्रशासनिक कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा है।

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने प्रशासन के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की मूर्ति न लगाए जाने का फैसला निंदनीय है और यह जनभावनाओं के विपरीत है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शिविर के उद्घाटन के पश्चात राधा जी एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना कर माघ मेला परिसर में शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक हाकिम लाल बिंद, विधायक विजमा यादव, विधायक गीता पासी, विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव, संदीप पटेल तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लल्लन राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
