लखनऊ। शुक्रवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल) में स्ट्रेचर, व्हीलचेयर एवं चिकित्सा उपकरण वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, शाखा लखनऊ द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के चेयरमैन ओ.पी. पाठक एवं सचिव अमरनाथ मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि रामानन्द कटियार, सचिव, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उत्तर प्रदेश डॉ. जी.पी. गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा, लखनऊ मण्डल को भी पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक सिविल अस्पताल डॉ. कजली गुप्ता, निदेशक बलरामपुर अस्पताल डॉ. कविता आर्या, निदेशक लोकबंधु अस्पताल डॉ. संगीता गुप्ता, सीएमएस बलरामपुर अस्पताल डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, सीएमएस सिविल अस्पताल डॉ. देवेश पाण्डेय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा 30 स्ट्रेचर, 30 व्हीलचेयर एवं 1000 पल्स ऑक्सीमीटर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी “सिविल” अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल एवं लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय को समान रूप से प्रदान किए गए, जिससे उक्त चिकित्सा सामग्री को आवश्यकतानुसार जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध कराया जा सके।
कार्यक्रम के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी को स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर प्रदान करने वाले दानदाता नवीन गुप्ता, अमित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं रजत कुमार गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापारी वर्ग सदैव समाज सेवा एवं दान कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, इसी कारण उन्हें भामाशाह स्वरूप दानवीर की संज्ञा दी जाती है।
उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निरंतर किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाएँ अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी संस्था इसी प्रकार निरंतर सेवा कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के चेयरमैन ओ.पी. पाठक जी ने कहा कि समाज के निर्धन, असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना एक महान सेवा कार्य है, जिससे मानवीय मूल्यों की सुदृढ़ता होती है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के सचिव अमरनाथ मिश्र जी ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यक्रमों से समाज में सहयोग, संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है। साथ ही उन्होंने समाज के सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आगे आकर सहयोग प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के चेयरमैन ओ.पी. पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, जितेन्द्र सिंह चौहान, माजिद अली, नफीस, रूपकुमार शर्मा, आलोक कुमार सक्सेना, सिद्धार्थ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
