पीडीए सम्मान समारोह एवं सदस्यता ग्रहण में महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह :पुनीता सिंह

लखनऊ/गाजीपुर : नववर्ष के पावन बेला के अगले दिन आज ग्रामसभा बेलसडी गांव में बीडीसी सदस्य चिन्ता विन्द के नेतृत्व में आयोजित पीडीए मान-सम्मान एवं सदस्या ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव एवं सदर विधान सभा प्रभारी पुनीता सिंह खुशबू थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभापाल ने किया मंच संचालन यादव महासभा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने किया इस अवसर पर गांव की सैकड़ो महिलाओं ने सपा नेत्री पुनीता सिंह खुशबू को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । सपा नेत्री ने अपने संबोधन में पीडीए के नीतियों पर चर्चा की।

यह साझा किया कि किस प्रकार 2027 में सपा सरकार बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बहनों को 40 हजार का महिला सम्मान के रूप में मिलेगा , विशेषकर महिला कैसे तेज़ी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगी और सपा की सरकार बनने पर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को कैसे मिलेगा उन्हीने कहाँ मुझे गांव की सैकड़ो बहनों से मिलकर, उनका सम्मान कर अत्यंत अच्छा लगा। समाज के अनुभव और मार्गदर्शन से ही पार्टी का समग्र विकास और सशक्त भविष्य सुनिश्चित करेगी ।

इस अवसर पर सैकड़ों बहनों ने सपा पार्टी में शामिल हुई इस अवसर वरिष्ठ नेता सूरज राम बागी , सेक्टर प्रभारी सिंहासन यादव ,सपा नेता अभिषेक यादव बिट्टू, बूथ अध्यक्ष राहुल यादव , कार्यालय प्रभारी अजय यादव पूर्व प्रधान अशोक यादव उर्मिला देवी प्रेमा देवी सहित दर्जनों नेतागण उपस्थित थे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *