उत्तर प्रदेश के लिए 2026 बनेगा विकास और अवसरों का साल, युवाओं से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक मिलेंगी 10 बड़ी सौगातें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2026 नई उम्मीदों, तेज विकास और बड़े बदलावों का साल साबित होने जा रहा है। योगी सरकार की योजनाओं के तहत जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी नौकरियों का रास्ता खुलेगा, वहीं एक्सप्रेसवे, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वैश्विक निवेश, स्वास्थ्य और सुरक्षा क्षेत्र में प्रदेश को कई ऐतिहासिक सौगातें मिलने वाली हैं। ये पहल न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देंगी, बल्कि आम लोगों के जीवन को भी अधिक सुविधाजनक बनाएंगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर

वर्ष 2026 में सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी। पुलिस विभाग में 30 हजार आरक्षी और 5 हजार सब इंस्पेक्टर, जबकि अन्य पदों पर 15 हजार भर्तियां की जाएंगी।
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक 50 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी। राजस्व विभाग में 20 हजार, जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास, पुष्टाहार और स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इस तरह कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है।

जेवर बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

दिल्ली से सटे जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। करीब 3300 एकड़ क्षेत्र में 7000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट को देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा माना जा रहा है। शुरुआत में एक रनवे से संचालन होगा, जबकि भविष्य में यहां पांच रनवे होंगे। इसकी सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ होगी और प्रतिदिन औसतन 150 उड़ानें संचालित होंगी।

गंगा एक्सप्रेसवे से बदलेगी प्रदेश की तस्वीर

राज्य की सबसे लंबी सड़क परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे भी 2026 में शुरू होने जा रही है। करीब 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा और 12 जिलों व 518 गांवों से होकर गुजरेगा। 36,230 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे से यात्रा समय कम होगा और औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।

पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से जमीन पर उतरेगा निवेश

सरकार वर्ष 2026 की शुरुआत में पांचवां भूमि पूजन (ग्राउंड ब्रेकिंग) समारोह आयोजित करने जा रही है। इसके माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 60 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किए जा चुके हैं।

वैश्विक निवेश सम्मेलन और निवेश मित्र 3.0

योगी सरकार 2026 में एक और वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। 2023 में मिले 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को देखते हुए यह सम्मेलन और भी बड़ा हो सकता है।
साथ ही, निवेश मित्र 3.0 लॉन्च किया जाएगा, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और सरल व निवेशक-हितैषी बनाया जाएगा।

स्वास्थ्य और सुरक्षा में भी बड़े बदलाव

प्रदेश के आयुष अस्पतालों में 53 प्रकार की सर्जरी की सुविधा शुरू होगी, जिससे एलोपैथ अस्पतालों पर दबाव कम होगा।
वहीं, कोडीनयुक्त कफ सिरप और एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे।
साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए कॉल सेंटर की क्षमता दोगुनी की जाएगी।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक पूरा

करीब 63 किलोमीटर लंबा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। 4700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर की दूरी तीन घंटे से घटकर 40 मिनट रह जाएगी।

कुल मिलाकर, वर्ष 2026 उत्तर प्रदेश के लिए विकास, निवेश और रोजगार का मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, जो प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने की दिशा में अहम कदम होगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *