तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर – कप्तान हरमनप्रीत कौर के जुझारू अर्धशतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को यहां खेले गए पांचवें और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 15 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से सूपड़ा साफ किया।
यह भारत का घरेलू धरती पर किसी द्विपक्षीय महिला श्रृंखला में पहला और कुल मिलाकर तीसरा 5-0 का क्लीनस्वीप है, जबकि श्रीलंका को पहली बार इस अंतर से श्रृंखला गंवानी पड़ी।
भारत द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम हसिनी परेरा (65 रन, 42 गेंद) और इमेशा दुलानी (50 रन, 39 गेंद) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान हरमनप्रीत की 43 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के से सजी 68 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने अमनजोत कौर (21) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर स्कोर को मजबूती दी।
श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी (11 रन पर दो विकेट), कप्तान चामरी अटापट्टू (21 रन पर दो विकेट) और रश्मिका सेवांडी (42 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में कप्तान चामरी अटापट्टू (02) का विकेट गिर गया। इसके बाद हसिनी और इमेशा ने पारी को संभाला और पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ रन जुटाए, लेकिन मध्य और अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से श्रीलंका दबाव में आ गया।
अंतिम पांच ओवरों में 64 रन की जरूरत श्रीलंका के लिए भारी साबित हुई। हसिनी ने अपने करियर का पहला टी20 अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की जीत की उम्मीदें टूट गईं।
इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में हर विभाग में अपना दबदबा कायम रखते हुए श्रीलंका पर पूर्ण वर्चस्व स्थापित किया।
